ईद की ख़ुशियों पर मानो वक़्फ बिल का ग्रहण लग गया..इसकी वजह ये है कि जगह-जगह नमाज़ अदा करने वालों ने काली पट्टी बांधी...ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल के विरोध में नमाज़ियों को काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ने को कहा था...ये विरोध प्रदर्शन उस समय हो रहे हैं, जब सरकार की तरफ़ से वक्फ संशोधन बिल लाने की तैयारी की जा रही है...सूत्रों के मुताबिक़ 2 अप्रैल को यानी बुधवार के दिन वक्फ बिल संसद में आ सकता है...
लेकिन इस बिल को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच ज़बरदस्त मतभेद हैं...विपक्ष इस बिल को मुसलमानों के अधिकार पर प्रहार बता रहा है...मुस्लिम संगठन ये भी कह रहे हैं कि वक्फ में किसी भी तरह का बदलाव उसे हरगिज मंज़ूर नहीं है...दूसरी तरफ़ सरकार का कहना है कि वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है...मुसलमानों के बीच अफवाह फैलाई जा रही है...वक्फ बिल से वक्फ संपत्तियों के नाम पर मनमानी रुकेगी...